चुनाव आयोग द्वारा जहां अनेक राजनीतिक पार्टियों को इस उद्देश्य से रजिस्टर्ड किया जाता है ताकि देश के अनेक राज्यों में ईमानदार देश प्रेमी प्रत्याशी नियुक्त होकर एक गौरवशाली राष्ट्र का निर्माण करें lइसके विपरीत यह पार्टियां अपने निहित स्वार्थ के चलते निश्चित एजेंडे से हटकर मर्यादाओं को ताक पर रखकर धुर विरोधियों से गठबंधन कर सरकार बना लेती हैं ऐसी सरकारें जनहित में काम कर पाए एक सपना सा दिखाई पड़ता है गठबंधन समान विचारधारा बालों से हो जिस से जो वायदे जनता के बीच किए गए हो ईमानदारी से निभाया जा सके तथा देश हित में सार्थक कार्य कर सकें l देश की जनता किसी भी पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव विचारधारा बा स्वच्छ छवि से प्रभावित होकर करती है l विजय पाने के बाद वही पार्टी विपरीत विचार बालों से हाथ मिला लेती हैं lतब देश का वोटर अपने आप को ठगा सा महसूस करता है l भविष्य में जनता को ऐसी दिशाहीन गति वाली पार्टियों से सावधान होकर स्वविवेक से देश हित में कार्य करने वालों को चुनना चाहिए ताकि प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण हो सके l
राजनीति का गिरता स्तर