आतंकवाद के जबड़े में आज विश्व का हर देश फंसा हुआ आए दिन बम विस्फोट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैंl यह समस्या अत्यंत गंभीर होती चली जा रही है l भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बम से उड़ाया जाना l दीपावली के समय दिल्ली में बम विस्फोट ,गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट जैसी घटनाएं हुई हैं वह एक देश की सीमा तक सीमित थी l लेकिन यह घटनाएं निरंतर पूरे विश्व को अपनी चपेट में लेती चली जा रही हैं l आतंकवादियों ने जब अमेरिका के मुख्य व्यवसाय केंद्र ,वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ,को बम से उड़ा दिया तब विश्व के सारे देश दहल उठे l समस्त देशों के सामने आतंकवाद एक गंभीर समस्या के रूप में आने लगा l आखिरकार यह विकराल रूप धारण करने लगा और आज यह समस्या विश्व की समस्या बन गई l
तमाम इंतजामों के बावजूद मुंबई बम कांड जिसमें बहुतेरे सुरक्षाकर्मियों और नागरिक मारे गए थे l पुनः सीरियल बम ब्लास्ट यहां तक कि लंदन भी आतंकवाद से अछूता नहीं रहाl आए दिन विमानों का हाईजैक जहां-तहां बम विस्फोट जैसी घटनाओं को देखते हुए कोई भी विवेकशील व्यक्ति यह सोचने पर विवश हो गया है कि हम जिस सदी में जी रहे हैं उसकी जीवनशैली कैसी होगी? वर्तमान परिस्थितियों में कोई भी व्यक्ति सुबह घर से निकलता तो अवश्य है परंतु शाम को वह पुनः घर वापस लौट आएगा या नहीं इसकी कल्पना बेकार है l