मतदाता भी दोषी हैं भ्रष्टाचार के लिए

स्कूली बच्चा यदि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी टेस्ट या दाखिले में फेल हो जाता है तो उसे पास कराने के लिए किसी न किसी की सलाह पर अभिभावक विद्यालय प्रबंधन के लोगों को रिश्वत देने पर उतारू हो जाते हैं और यह भी सच है कि ऐसे अभिभावक अपने बच्चों को अनैतिक रूप से पास कराने में किसी भी हद तक सफल भी हो जाते हैं लेकिन ऐसे माता-पिता उस वक्त यह भूल जाते हैं कि उन्होंने देश का भविष्य कहलाने वाले अपने बच्चे को करप्शन का इंजेक्शन लगा दिया हैl



 इसकी दूसरी मिसाल पर गौर किया जाए तो खासतौर पर वोट बैंक कहलाने वाला गरीब वर्ग जिसे विशाल पिछडे तबके के नाम पर सरकारें बनती हैंl इसी समुदाय पर अधिकांश लोग चंद रुपए व शराब के खातिर दागी नेताओं को अपना मताधिकार देकर भ्रष्ट तंत्र को बढ़ावा देते हैं , इससे इनकार करना बेमानी होगीl चुनाव के दौरान रिश्वत के लिए नोटों  ब शराब की बड़ी-बड़ी रसद की बरामदगी और ऐसे तस्करों की गिरफ्तारियां इसकी पुष्टि करती हैंl तब ऐसे में भ्रष्ट लोगों को पनपने देने के लिए हम वोटर्स भी किसी हद तक पूरी तरह दोषी हैं इससे भी इनकार नहीं किया जा सकताl